नोटबंदी के ऐलान के बाद पूरे देश के लोगों में हड़कंप सा मच गया है। लोग परेशान हैं कि कहीं उनकी मेहनत की कमाई मिट्टी ना बन जाए और इसीलिए मंगलवार को ऐलान होते ही हड़बड़ी में लोगों ने मशीनों से अपने पैसे जमा करा दिये और कुछ लोगों ने सोना खरीदने में अपनी बेहतरी समझी। लेकिन अगर वे लोग ऐसा सोचते हैं कि इनकम टैक्स के प्रकोप से बच जाएंगे तो वे ग़लत हैं क्योंकि इन सभी पर अब आयकर विभाग की नजर है। इनके यहां कभी-भी आयकर की टीम या उनका नोटिस पहुंच सकता है।

सूत्रों के हवाले से मिली जाकरी के अनुसार आयकर विभाग की काले धन को पकड़ने की मुहिम में अब उन बैंक खातों पर नजर है, जिनमें मंगलवार रात आठ बजे के बाद 1000-500 के नोट जमा किए गए हैं। सायंकालीन बैंक शाखाओं और कैश डिपॉजिट मशीन के माध्यम से मंगलवार रात इन नोटों को कई बैंक खातेदारों ने जमा कराया था। इसका रिकॉर्ड बैंक से आयकर विभाग ले रहा है। जो व्यक्ति जमा रकम के संबंध में संतोषजनक जानकारी देगा, उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।

1 2
No more articles