हरियाणा के फतेहाबाद में अनेक देवी देवताओं को उनके निवास स्थान (मंदिरों) का प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसमें हैरान कर देने वाली बात यह है कि प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए जो नोटिस बिल भेजे गए हैं, वे और किसी के नाम नहीं ब्लकि देवी-देवताओं के नाम और उनके निवास स्थान (मंदिर) के नाम से ही जारी किए गए हैं।

पूरे शहर में नगरपरिषद के इस कारनामे की चर्चा चल रही है। वहीं लोग यह सुनकर हैरान है कि आखिर भगवान से भी सरकार प्रॉपर्टी टैक्स वसूल करेगी। बता दें कि प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के नोटिस बिलराशि हजारों में ना होकर लाखों रुपये में हैं। दुर्गा माता को उनके मंदिर के लिए 1 लाख, 10 हजार रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स भरने का नोटिस भेजा गया है।

1 2
No more articles