काजल बेन की ही तरह बीकानेर से कपड़ा खरीदने सूरत आए कपड़ा कारोबारी राजू मूंदड़ा ने भी नोटबंदी के बाद ठप पड़े कपडा उद्योग में देश के कुछ राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर तेजी आने का अनुमान लगा रहे हैं। सूरत के कपड़ा व्यवसायी द्वारा बनाई गई नोट प्रिंट वाली साड़ियों पर 504 नोट प्रिंट किए गए हैं।

रेनियल कपड़े से छह मीटर में यह साड़ी तैयार की गई है। बाजार में टिके रहने के लिए सूरत के कपड़ा व्यापारी साड़ी और ड्रेस में नए-नए क्रिएशन करते रहते हैं और नोट वाली साड़ी उन्हीं क्रिएशन का एक हिस्सा है।

1 2 3 4
No more articles