फिलहाल सूरत के कपड़ा बाजार में कपड़ा कारोबारी शंकर भाई की दुकान पर बिक रही दो हजार रुपए के नोटों वाली गुलाबी साड़ियों को देखने और खरीदने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। आने वाले व्यापारी, महिला और पुरुष सभी को 2000 के नोट वाली ये साड़ियां खूब पसंद आ रही हैं। कपड़ा व्यवसायी असली दो हजार और 500 रुपए के नोट देकर दो हजार के नोट प्रिंटेड वाली साड़ियां खरीद रहे है।

इसी दुकान पर नोट प्रिंट वाली साड़ी खरीदने आई काजल बेन खुद सूरत के कपड़ा बाजार से साड़ियां खरीदकर राज्य के अन्य दूरदराज के इलाकों में कारोबार करती हैं। जब इन्होंने दो हजार रुपए की नोट प्रिंट वाली साड़ियां देखीं तो भी खुद हैरान रह गईं थीं। दुकान में पहुंचकर इन साड़ियों को बारीकी से देखा और इन्हें पहनने के बाद महिलाएं कैसी लगेंगी इसका भी अनुभव किया था। जांच-परख के बाद महिला कपड़ा कारोबारी काजल बेन ने इन साड़ियों की खुलकर तारीफ की।

 

 

1 2 3 4
No more articles