लंबाई बढ़ाने के शौक ने युवक दिया उम्र भर का दंश

लंबाई

 

लंबाई बढ़ाने के शौक ने युवक दिया उम्र भर का दंश। इंसान हमेशा से ही कुछ ना एेसा करने का प्रयास करता है जो प्रकृति के नियमों के खिलाफ होता है। हम जानते हैं कि जब हमारे एेसे प्रयास असफल होते हैं तो इसका परिणाम हमेशा ही नुकसादायक होता है और कभी कभी दर्दनाक भी होता है। एेसा ही कुछ हुआ सिकंदराबाद निवासी 22 वर्षीय टेेक्निशियन निखिल के साथ। हाईट बढ़ाने के शौक ने निखिल को जिंदगी भर का दर्द दे दिया। निखिल ने हाईट बढ़ाने के लिए अप्रैल में एक सर्जरी करायी थी। जिसमें डाक्टरों ने उसके कूल्हे की हड्डी काटकर उसमें छड़ डाल दी जिससे वो लंबा दिखने लगे। साथ ही ये वादा भी किया कि निखिल एक महीने में चलने फिरने लगेगा।  लेकिन उस सर्जरी की वजह से निखिल की हड्डियों का गैप एक इंच तक बढ़ गया  ।

गैप बढ़ जाने की वजह से निखिल अभी चलने फिरने में सक्षम नहीं है और फिलहाल अभी कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। सर्जरी के पहले निखिल ने हाईट बढ़ाने के लिए कई एक्ससाइज और दवाओं का भी सहारा लिया था पर कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उसने सर्जरी का सहारा लिया जिसका नतीजा उम्मीद के विपरीत निकला।

 

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles