जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगा आइरिस स्कैनर वाला स्मार्टफोन

जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगा आइरिस स्कैनर वाला स्मार्टफोन । भले ही एप्पल और गूगल आधार कार्ड इनेबल फोन बनाने में हिचकिचा रहे हों। लेकिन अमेरीका की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी InFocus भारत में जल्दी ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जो यूजर्स के लिए आधार कार्ड का काम करेगा। यानी यह फोन आधार ऑथेंटिकेशन इस्तेमाल करेगा। इस फोन को InFocus M425 नाम से लाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इसमें आइरिस स्कैनर लगा होगा, जिसके जरिए यूजर्स के लिए उनके आधार कार्ड की तरह काम करेगा।

InFocus कंपनी के मुताबिक भारत सरकार ने इसे STQC (स्टैंडर्डाइजेशन टेस्टिंग ऐंड क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन) हासिल की है। जानकारी के अनुसार इसकी कीमत लगभग 12000 रूपए होगी। आधार प्रॉजेक्ट से जुड़े बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए आइरिस रिकॉग्निशन डिवाइसेज इस्तेमाल करने के लिए STQC सर्टिफिकेशन दी जाती है।

1 2
No more articles