इस छोटी सी मशीन से ढूंढिए ज़मीन में दबा सोना

इस छोटी सी मशीन से ढूंढिए ज़मीन में दबा सोना

इस छोटी सी मशीन से ढूंढिए ज़मीन में दबा सोना। हमारे देश में अक्सर लोग जमीन में दबे खजाने, सोने इत्यादि का पता लगाने के लिए ओझा, बाबाओं के चक्कर काटते हैं और फंसकर रह जाते हैं। लेकिन अब आपको एेसा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकी हम आपको एक एेसे यंत्र के बारे में बता रहे हैं जो जमीन में छुपे खजाने के आसानी से पता बता देगी। इसमें एक और खास बात ये है कि जमीन में दबे सोना-चांदी का पता लगाने वाले ये गैजेट्स बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध है। मार्केट में सोना-चांदी खोजने वाले अलग-अलग तरह के गैजेट्स उपलब्ध है जिनकी फीचर्स के अनुसार कीमत भी अलग-अलग है। ये गैजेट्स ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स पर भी उपलब्ध है जहां से आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार इनमें से कोई सा भी खरीद सकते हैं।

इस छोटी सी मशीन से ढूंढिए ज़मीन में दबा सोना

ट्रीजर हंटर 1000 गोल्ड डिगर मेटल डिटेक्टर-

इसमेडलडिटेक्टर की कीमत 3000 रूपए से शुरू है। यह सस्ता होने के साथ-साथ ऑटो ट्यूनिंग मोड के साथ आता है। यह गैजेट सेंसेटिव मेटल कंट्रोल के साथ आता है। कंट्रोल बॉक्स से मेजर किया जा सकता है कि ये किस जगह पर कौनसा मेटल छुपा हुआ है। इस गैजेट से लोहे से लेकर सोने तक हर तरह के मेटल को खोजा जा सकता है।

आगे पढ़िए-

1 2 3
No more articles