भारत में दाखिल होने की फ़िराक में हैं दो पाकिस्तानी नावें। भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। लेकिन ये कोशिशें सिर्फ चोरी छिपे की जा रही हैं। इस बीच मल्टी एजेंसी सेंटर (एमएसी) ने गुजरात सहित सभी सीमावर्ती राज्यों को चेतावनी जारी करते हुए दो पाकिस्तानी नावों के संबंध में जानकारी दी है।
एमएसी ने कहा है कि पाकिस्तान के कराची से निकली दो संदिग्ध नाव गुजरात या महाराष्ट्र की तरफ बढ़ रही हैं। एमएसी के इंटेलिजेंस इनपुट में नाव की लंबाई-चौड़ाई की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है, साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि इनमें से एक नाव में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है जबकि दूसरी नाव बिलकुल सही सलामत है।
उच्च अधिकारियों ने बताया कि भारतीय कोस्ट गार्ड पहले से सतर्क है और इसी का नतीजा है कि रविवार सुबह गुजरात तट के निकट एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा गया।इस पर नौ लोग सवार थे।रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए वक्तव्य के मुताबिक तटरक्षक बल के जहाज समुद्र पावक ने गश्त के दौरान इस नौका को गुजरात तट के निकट सुबह दस बजकर पंद्रह मिनट पर पकड़ा।इस पर नौ लोग सवार थे जिनसे पूछताछ की जा रही है।
आगे पढ़िए-