देश में आम आदमी के घर लाखों की चोरी हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होती लेकिन अगर किसी नेता के चोरी हो जाए तो ये बड़ी बात मानी जाती है। कुछ समय पहले सपा के नेता आजम खान की भैंस चोरी हुई थी तो प्रशासन की जान आफत में आ गई थी। हाल ही में उत्‍तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के मध्‍यप्रदेश में विदिशा स्‍थित फार्म हाउस से उनकी बेहतरीन नस्‍ल की 23 बकरियों के चोरी होने की रिर्पोट लिखाई गयी थी। बिदिशा पुलिस ने तत्‍तपरता दिखाते हुए आनन फानन में 17 बकरियां बरामद भी कर लीं। पता चला है कि 23 बकरियों के शव मिले हैं और तीन की तलाश जारी है। रिर्पोट सांसद के भाई मुबस्सर चौधरी ने दर्ज करायी थी।

इस घटना में भी वैसे तो अधिकतर बकरियां मिल गयीं हैं पर सवाल वही कि ये पालतू जानवर निशाने पर क्‍यों हैं। पता चला है कि सांसद सलीम दुर्लभ प्रजाति की बकरियों और कुत्तों को पालने के शौकीन हैं। जो बकरियां चोरी की गई थीं वे भी श्रेष्‍ठ अलवारी प्रजाति की थीं।

No more articles