wifi

वह कहते हैं कि ताजनगरी आगरा में पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं और वे इंटरनेट को जरूरत मानते हैं। जब कोई पर्यटक रेलवे स्टेशन से ताजमहल या होटल जाने के लिए ऑटो में बैठता है तो उसके मोबाइल में इंटरनेट नहीं होता, तो उसे परेशानी होती है। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न ऑटो पर भी ऐसी सुविधा दी जाए। कई सारे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और कलक्ट्रेट वाई-फाई फ्री है।

अगली स्लाइड में पढ़िए कैसे देते है इफराक वाई-फाई फ्री

1 2 3 4
No more articles