आस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ वाराणसी अपने दोस्त का अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के लिए पहुंचे थे। स्टीव वॉ के दोस्त ब्रायन रुड की चार महीने पहले मौत हो गई थी। उसकी आखिरी इच्छा थी कि उनकी मौत के बाद उनकी अस्थियां काशी में विसर्जित की जाएं। स्टीव वॉ का यह दोस्त इस्कॉन मंदिर से जुड़ा हुआ था और उसने कहा था कि मौत के बाद हिंदू रीति-रिवाजों से उसे जलाया जाए। यही नहीं, बाद में उसकी राख को गंगा में बहाया जाए। ब्रायन रुड ने स्टीव वॉ को अपनी यह इच्छा बताई थी।
यही वजह है कि अपने मित्र की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए स्टीव वॉ कांशी आए थे। इस दौरान उनके साथ उनके दोस्त जॉनसन भी आए थे। ये लोग मंगलवार को काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पहुंचे। स्टीव के साथ उनके बिजनेस पार्टनर जॉनसन भी थे। वहां से उन्हें मणिकर्णिका घाट ले जाया गया। उन्होंने नाव पर ही पूजा संपन्न की और बाद में अस्थियां मणिकर्णिका घाट पर गंगा नदी में प्रवाहित कर दी गईं।