करम ने कहा, ‘हमारा ऐप फेसबुक के मिनिमम क्राइटीरिया को पूरा कर रहा था। फेसबुक का कहना है कि उसने हमें इसलिए चुना, क्योंकि अब तक हमारा डिवेलपमेंट बहुत अच्छा रहा है और ऐप की ग्रोथ की संभावनाएं भी अच्छी हैं। हम भारत में पहले ही अच्छे-खासे डाउनलोड पा चुके हैं।’

जॉब सर्च से लेकर कई भाषाओं में रेज्यूमे तैयार करने का ऑप्शन देने वाले इस ऐप में बहुत सारे फीचर्स हैं। इसमें कोचिंग सेंटर और एजुकेटर अपना कोर्स भी ऑफर कर सकते हैं।

इससे पहले करम को नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और मैड्रिड के IE बिजनस स्कूल से MBA करते वक्त आंत्रप्रन्यरशिप अवॉर्ड मिल चुका है। इस पैसे से करम ने एक सॉफ्टवेयर प्रॉजेक्ट शुरू किया था, जिसे बाद में सिंगापुर की कंपनी को बेच दिया था।

1 2
No more articles