देश में स्वच्छ भारत अभियान का आरंभ हुए लगभग 3 साल होने वाले हैं। ऐसे में अनेकों मुहिम चलाई गईं हैं। हालांकि इन मुहिमो के बावजूद इस ने को अभियान का खासा असर देश में देखने को मिलता नहीं। इंसान भले देश को साफ रखने में अपना योगदान नहीं दे रहे हों लेकिन जानवरों को इस बात का अच्छे से पता है कि कूड़ा कहाँ डालना है और किस तरह से अपने आसपास के एरिया को साफ रखना है। सोश्ल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी बड़ी ही समझदारी से अपने घर के पास पड़े कूड़े को उठाकर कूड़ेदान में डाल रहा है।

हाथी जब अपने घर आता है तो देखता है कि कुछ लोगों ने उसके घर के बाहर कूड़ा फैला दिया है। ऐसे में गुस्सा होने की बजाय उस हाथी ने बड़ी ही सहजता से उस कूड़े को अपनी सूंड से उठाया और उसे कूड़े के डब्बे में डाल दिया।

No more articles