रमेश सिन्हा ने बताया कि कोसमी औद्योगिक क्षेत्र में फुटपाथ पर लगी हुई दुकान से अंडे खरीदे थे। जब उन्हें उबालना शुरू किया तो एक अंडा पानी के ऊपर ही तैरने लगा। अंडे को निकालकर जब माइक्रोवेव में डाला और 5 मिनट बाद जब इसे बाहर निकाला तो अंडे की जर्दी के ऊपर प्लास्टिक की पन्नी लिपटी हुई दिखाई दी। इसे खींच कर देखा तो पहली ही नजर में प्लास्टिक की पन्नी स्पष्ट रूप से नजर आई। पीले कलर का पदार्थ भी रबर की तरह दिखाई दिया।

रमेश सिन्हा की निशानदेही पर पुलिस ने दुकानदार से थाने में बुलाकर पूछताछ की है। साथ ही अंडे के सैंपल को जांच के लिए खाद्य विभाग को भेज दिया गया है। हालांकि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी।

1 2
No more articles