राजनीति में सब कुछ जायज़ है। इलैक्शन के समय वोट मांगने के समय नेता लोग ना जाने जाने क्या हथकंडे अपनाते हैं। कोई फ्री वाईफाई की घोषणा करता है तो कोई सस्ते दामों में बिजली। कोई फोन बांटने की बात करता है तो को विकास की डींगे हाँकता है। हालांकि इलैक्शन जीतकर सत्ता में आने के बाद ये सारे वादे हवा हो जाते हैं। ऐसा ही एक वायदा आम आदमी ने किया जो पूरा भी कर दिया। दरअसल दिल्ली सरकार ने राजधानी में बहुत ही सस्ते दामों में खाना मुहैया कराने का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि हाल ही में जय नारायण अस्पताल में ‘आम आदमी कैंटीन’ की शुरुआत की गई है, जहां मात्र 10 रुपये में पेट भर के खाना मिलेगा। फिलहाल, इस योजना को ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। अगर ये सफ़ल रही, तो पूरी दिल्ली में ऐसी कैंटीन्स खोले जाने की योजना है।

1 2 3
No more articles