नजीब जंग ने एलजी के पद से दिया इस्तीफा, केजरीवाल को कहा धन्यवाद । आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच चली आरही लंबी तक्रार के बाद आखिरकार जंग ने लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) के पद से भारत सरकार को इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने इस्तीफे में PM नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद भी दिया है। अपनी प्रतिक्रिया में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जंग का इस्तीफा उनके लिए हैरान करने वाला है।
आपको बता दें कि उप-राज्यपाल के कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, वह अब वापस शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ेंगे। वह राज्य के 20वें एलजी थे। जुलाई 2013 में उन्होंने उप राज्यपाल का कार्यभार संभाला था। उप राज्यपाल बनने से पहले वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कुलपति भी रह चुके हैं। हालांकि अचानक स्तीफ़ा देने के पीछे की वजह को अभी जंग ने किसी को नहीं बताया है।