अब श्मशान घाट से देख सकेंगे लाइव दाह संस्कार

अब श्मशान घाट से देख सकेंगे लाइव दाह संस्कार। आपने अभी तक Wifi की सुविधा रेलवे स्टेशन या किसी होटल में लिया होगा लेकिन अब आप Wifi की सुविधा अब श्मशान में भी ले सकते है। जी हां आपको बता दें कि, चेन्‍नई में इंडियन कम्‍युनिटी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन यानी ICWO द्वारा संचालित शमशान में आजकल कई तैयारियां चल रही हैं। यहां वॉल आर्ट, नए पौधे और नई सीट लगाए जा रहे हैं। दरअसल इस मेकओवर का कारण है इस श्मशान में Wifi की सुविधा देना।

बता दें कि फ्री Wifi के साथ-साथ यहां फूलों, लॉकर और कार पार्किंग की सुविधा का भी इंतजाम किया गया है। गौरतलब है कि इस तरह का Wifi युक्‍त यह पहला श्मशान नहीं होगा। इससे पहले 2015 में हैदराबाद में इसी तरह की सुविधा आरंभ की गई थी।

इस बारे में ICWO के एक अधिकारी कहते हैं, ‘हम लोगों को फास्‍ट और फ्री Wifi कनेक्‍शन देना चाहते हैं जिससे वे लोगों को आसानी से रास्‍ता बता सकें और साथ ही ऐसे लोगों को लाइव वीडियो दिखा सकें जो दूर बैठे हैं या ऐसे समय में नहीं पहुंच पाए।

No more articles