कॉमेडी एक्टर करेंगे यूपी में राजनीति, बनाई पार्टी!

कॉमेडी एक्टर करेंगे यूपी में राजनीति, बनाई पार्टी!

कॉमेडी एक्टर करेंगे यूपी में राजनीति, बनाई पार्टी! अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को हंसा कर लौट-पौट करने वाले बॉलीवुड के कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव जल्द ही पॉलिटिक्‍स में बी उतरने वाले है। हाल ही में राजपाल यादव ने अपनी पार्टी सर्व सम्‍भाव पार्टी के जरिए यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। पॉलिटिक्स के बारे में बोलते हुए उन्होने कहा कि हम समाज को सिखाएंगे कि पॉलिटिक्स कैसे की जाती है। हम चुनाव लड़ेंगे, लेकिन हमारा अंदाज अलग होगा। राजपाल यादव की इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके बड़े भाई श्रीपाल यादव होंगे।

लखनऊ में सर्व सम्‍भाव पार्टी बनाने का एलान करने पहुंचे कॉमेडी एक्‍टर ने कहा, “मैं अपनी पार्टी के जरिए लोगों की सेवा करना चाहता हूं।” राजपाल ने आगे कहा, “मैं ये साफ करना चाहता हूं कि ये पार्टी चुनावी मौसम का मेढ़क नहीं है। चुनाव एक सही समय है, जब हम समाज के सामने अपनी भावना लेकर हाजिर हों।

1 2
No more articles