कश्मीर में लहराया चीनी झंडा

कश्मीर में लहराया चीनी झंडा

कश्मीर में लहराया चीनी झंडा। पहली बार कश्मीर में चीनी झंडे देखे गए हैं। और ये झंडे कश्मीर घाटी में देखने को मिले हैं। जानकारी के अनुसार, ये झंडे बारामुला के पुराने शहर वाले इलाके में दिखाए गए। हालांकि कश्मीर घाटी में अब तक पाकिस्तानी झंडे तो बहुत बार देखने को मिले हैं लेकिन इतिहास में यह पहला वाक्या हैं जिसमें पहली बार चीनी झंडा देखने को मिला। नमाज खत्म होने के पश्चात् कुछ लोगों ने अचानक ही नारे लगाने शुरू कर दिए। और वे लोग चीनी झंडा दिखाते हुए कह रहे थे कि उन्हें चीन से मदद चाहिए।

वहां लगभग पांच से छह झंडे देखने को मिले। जिन लोगों ने झंडे लहराए उन सभी लोगों ने अपना मुंह ढका हुआ था। विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया था। जिनको शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग भारत आए। और वह ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोवा जाएंगे। वहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत करेंगे। शी जिनपिंग के इस कार्यक्रम को देखते हुए ही झंडे दिखाए गए हैं।

No more articles