इनमें से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के 350, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के 266 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के 70 पंपों पर यह सुविधा शुरू की गई है।

डिजिटल पेमेंट्स सोल्यूशंस कंपनी ऑक्सीजेन सर्विसेज स्वाइप मशीनों यानी (पीओएस) मशीनों को माइक्रो एटीएम में तब्दील करेगी ताकि ग्राहकों को नकदी का वितरण आसानी से किया जा सके। कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद सक्सेना ने बताया कि स्वाइप मशीनों को पेमेंट ट्रांजेक्शन डिवाइस में तब्दील किा जाएगा।पूरे देश में गांव और शहरों की किराना दुकानों और रिटेल स्टोर पर ये मशीनें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमारे नेटवर्क में 60,000 स्टोरों पर पीओएस टर्मिनल लगे हैं। लेकिन ये माइक्रो एटीएम के तौर पर काम नहीं करते हैं। हमने इन्हें माइक्रो एटीएम के रूप में अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया है।सक्सेना के अनुसार हमने दिसंबर के अंत तक 2000 माइक्रो एटीएम लगाने की योजना बनाई है। इसके बाद हर महीने 3000-5000 माइक्रो एटीएम लगाये जाएंगे। अगले तीन साल में पूरे देश में दस साल माइक्रो एटीएम लगाने की योजना है।

 

1 2
No more articles