इसके बाद आप पिछले साल का अपना इनकम टैक्स रिटर्न अमेंड करें और ज्यादा इनकम दिखाकर तथा ब्याज समेत टैक्स (30%+ ब्याज) भरकर अपनी आधी काली कमाई को सफेद कर सकते हैं। इसके लिए सीए या वकील या इनकम टैक्स हेल्पलाइन नंबर पर बात करके मदद ले सकते हैं।
हालांकि यदि आप पिछले साल के इनकम टैक्स रिटर्न में ज्यादा बड़ी छेड़खानी करते हैं यानी पहले कम आय बताई और अब बहुत ज्यादा आय बता रहे हैं तो आयकर विभाग आपके पिछले छह साल के रिर्टन भी खंगाल सकता है। ध्यान रहे, आप जो अतिरिक्त आय दिखाएंगे, उस पर 200 फीसदी पैनाल्टी भरना होगी। दूसरा अहम कदम यह उठाएं कि इस साल के रिटर्न में बाकी आधा भरने की तैयारी कर लें और 15 दिसंबर से पहले एडवांस टैक्स जमा कर दें। इस तरह दो टुकड़ों में आपकी काली कमाई सफेद हो जाएगी और आप शान से आगे की जिंदगी जारी रख सकेंगे।इसमें एक बात ध्यान रखने वाली यह है कि इन खातों में जमा होने वाली आय में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होना चाहिए। मसलन- 10-20 फीसदी का अंतर चलेगा, लेकिन ज्यादा फर्क आया तो आयकर विभाग सख्ती दिखा सकता है।