आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि एक ऑटो में पानी, एयर कंडिशन की सुविधा के अलावा प्राकृतिक अनुभव देने के लिए पौधे भी हो सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना। बेंगलुरु के वी नारायण के ऑटो में ये सभी सुविधाएं हैं। नारायण ने अपने ऑटो को गार्डन बना ऱखा है।

बेंगलुरु मिरर से बात करते हुए नारायण ने बताया कि उन्हें इस सबका आइडिया लोगों को बेंगलुरु के बारे में अच्छी भावना देने की चाहत के चलते आया। उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने ड्राइवर सीट के पास पंखा रखना शुरू किया और छोटा सा बोर्ड लगाया जिस पर लिखा था कि यह एक एसी ऑटो है। लेकिन लोग मुझे चिढ़ाकर पूछते थे कि इसमें क्या खास है?’

नारायण ने बताया, ‘फिर मैंने सोचा कि क्यों ना ऑटो में ही पेड़ और छोटे पौधे लगाए जाएं जिससे एसी में भी कुदरती ठंडक का एहसास हो।’ उन्होंने बताया, ‘लोगों को यह आइडिया पसंद आया। उन्हें यह नया और प्रोत्साहित लगा।’

नारायण पेड़ों के महत्व को समझते हैं। वह कहते हैं, ‘दस साल पहले हम एसी इस्तेमाल नहीं करते थे, लेकिन आज हम सांस लेने के लिए अच्छी हवा खोज रहे हैं। पेड़-पौधे ऑक्सिजन का मुख्य स्रोत हैं। मैं उन्हें अपने ऑटो में चाहता था और उनकी देखभाल करना चाहता था।’

उनके इस शौक पर होने वाले खर्चे पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं कभी स्मोकिंग करता था। पौधे रखना शुरू करने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं स्मोकिंग छोड़ दूंगा। मैं ऐसा करने में कामयाब रहा है और जो पैसा मैं कभी सिगरेट खरीदने में खर्च करता था आज पौधे खरीदने में करता हूं जिनसे पर्यावरण में कमाल का बदलाव आ सकता है।’

No more articles