कर्नाटक के कोप्पल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें 68 साल का आदमी एक तालाब में डूब रहा था और इस दौरान वहां मौजूद लोग उस बुजुर्ग को बचाने की बजाय तस्वीरें क्लिक करने और वीडियो बना रहे थे।

हरोहाली एरिया में रहने वाले 68 साल के नानजप्पा वेणुगोपालस्वामी मंदिर के तालाब में गिर गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बचाने के लिए गुहार लगाई। वह चिल्लाकर अपनी जान बचाने के लिए लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते रहे। लेकिन लोग तालाब के किनारे जाकर डूबते हुए बुजुर्ग के साथ सेल्फी ले रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नानजप्पा ने शराब पी थी और वह इस बात को नजरअंदाज कर तालाब में उतर गए कि वह कितना गहरा है। वह पहले कुछ मिनटों तक तो तैर रहे थे लेकिन थोड़ी देर बाद ही डूबने लगे। नानजप्पा ने किनारे खड़े लोगों से मदद करने को कहा लेकिन लोग मूकदर्शक बने रहे। कुछ लोगों ने तो तस्वीरे लीं और उस घटना का विडियो बनाने लगे। थोड़ी देर में कुछ लोग मदद के लिए आगे बढ़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वे लोग बस नानजप्पा की लाश को ही बाहर निकाल पाए।

No more articles