भारत सरकार देश भर में 15 अंतर्राष्ट्रीय कौशल केंद्र ‘आईआईएससी’ को शुरू करने जा रही है। इससे युवाओं को विदेशों में नौकरी पाने में मदद मिलेगी। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने कहा कि आज ऐसे 15 केंद्रों की शुरुआत की गई है। ये केंद्र उत्तर प्रदेश, केरल, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान में शुरू किए गए हैं।सरकार कौशल भारत अभियान की पहली वर्षगांठ मना रही है। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से देश में 50 आईआईएससी केंद्र खोलेंगे। इनमें से 15 केंद्र आज शुरू किए गए। उत्तर प्रदेश में छह, केरल में दो तथा झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान में एक-एक केंद्र शुरू किए गये हैं। इससे युवाओं को बहुत मदद मिलेगी।

No more articles