100 एसडी चैनलों के लिए अब देने होंगे मात्र 130 रुपए

100 एसडी चैनलों के लिए अब देने होंगे

100 एसडी चैनलों के लिए अब देने होंगे मात्र 130 रुपए । अक्सर हम अपने टीवी चैनल के लिए सेट टॉप बॉक्स का रिचार्ज इतना महंगा होता है कि हम अपने मुताबिक अपने पसंदीदा चैनल शो को नही देख पाते है। ऐसे में आपको बता दें कि अगर प्रसारण नियामक ट्राई का प्रस्ताव अमल में आया तो सिर्फ 130 रुपए के मासिक शुल्क पर आप 100 एसडी चैनल देख सकेंगे। टीवी वाले परिवारों को प्रति सेट टॉप बॉक्स यह मासिक किराया अदा करना होगा।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नए ड्राफ्ट टैरिफ ऑर्डर पर लोगों से 24 अक्टूबर तक सुझाव मांगे हैं। हालांकि, प्रसारकों को प्रीमियम चैनल ऑफर करने की अनुमति दी गई है। इन चैनलों को अ ला कार्टे आधार पर उपलब्ध कराया जा सकता है। प्रसारण नियामक की ओर से इनकी कोई अधिकतम कीमत नहीं तय की जाएगी। ड्रॉफ्ट ऑर्डर में ट्राई ने कहा है कि टीवी चैनल के डिस्ट्रीब्यूटर केवल प्रसारकों के अ ला कार्टे से ही बुके बना सकते हैं।

1 2
No more articles