नई दिल्ली : एक नए घटनाक्रम की वजह से तमिलनाडु की राजनीति में एक बार फिर ट्विस्ट आ सकता है। पन्नीरसेल्वम के पद छोड़ने के बाद सूबे की सीएम बनने की तैयारी कर रहीं वीके शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते फैसला सुनाने की तैयारी में है। यह केस उन याचिकाओं से जुड़ा हुआ है, जिनमें जयललिता की करीबी माने जाने वाली शशिकला को मामले से बरी किए जाने का विरोध किया गया है।

कोर्ट का यह फैसला ऐसे वक्त में आने वाला है, जब शशिकला सरकार की कमान अपने हाथ में लेने ही वाली हैं। ऐसे में उनके खिलाफ फैसला जाने पर यह उनके बतौर सीएम कार्यकाल पर सीधा असर डाल सकता है। अगर वह शपथ लेकर सीएम बन जाती हैं और उसके बाद उनके खिलाफ फैसला आता है तो राज्य में राजनीतिक संकट का माहौल बन सकता है।

1 2
No more articles