शादियों में बैंड बाजे के साथ नाच गाना एक आम बात होती है। बिना बाजे के लगता ही नहीं है कि घर में शादी का माहौल है। लेकिन एक गाँव में इस प्रथा को पूरी तरह से बंद करके लोगों ने ऐसा करने वाले के लिए जुर्माने का प्रावधान लागू किया है। मामला है थाना सीबीगंज के तिलियापुर गांव का जहां की पंचायत ने इमामों के साथ बैठक करके यह फरमान जारी कर दिया कि किसी भी मुस्लिम परिवार में शादी या अन्य किसी कार्यक्रम में डांस पार्टी नहीं बुलाई जाएगी और न ही बैंड बजेगा। जो इस प्रतिबंध को तोड़ेगा उसका हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा। ऐसी शादी में इमाम निकाह भी नहीं पढ़ाएंगे।
दरअसल शादी और अन्य खुशी के मौके पर लोग डांस पार्टी और बैंड बाजा बुलाते हैं। इस तरह की पार्टियों में हुड़दंग होने को शरियत में नाजायज बताया है। ग्राम प्रधान नूरउद्दीन उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में गांव से इन सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए कमेटी बनाई गई। इसमें गांव की पांचों मस्जिदों के इमामों को भी शामिल किया गया।