औरतें ही नहीं मर्द भी करते हैं सेक्स से तौबा जानिए क्यों। मर्द भी कभी कभी सेक्स को लेकर उदासीन हो जाते हैं। उनके लिए सेक्स करना एक पीड़ादायी प्रक्रिया हो जाती है। उन कारणों को पहचान लें तो आप इसमें अपने पार्टनर की मदद कर सकती हैं।

रक्त में टेस्टोस्टेरोन की कमी से शरीर में थकान, दिमागी परिवर्तन अनिद्रा के साथ ही सेक्स की चाहत में कमी हो जाती है।

अत्यधिक व्यस्तता व मानसिक व शारीरिक थकान भी सेक्स इच्छा में कमी का एक कारण माना जाता है।

सेक्स इच्छा में कमी का कारण कई बार बुरी आदतें व लाइफ स्टाइल के गलत तरीके हो सकते हैं।

शराब पीने वालों कोकीन, आदि ड्रग्स लेने वाले लोग सेक्स से दूरी बना लेते हैं।

हृदय रोग, एनीमिया और मधुमेह जैसी बीमारियां भी पुरुष को सेक्स के प्रति उदासीन बनाती हैं।

कई बार अधिक दवाइयों का प्रयोग करने, शरीर में रोगों का प्रभाव होने व मूत्रनली से संबंधित रोग होने पर भी सेक्स इच्छा में कमी हो जाती है।

अत्यधिक मोटापा भी व्यक्ति को सेक्स के प्रति उदासीन कर देता है।

पुरुषों में अक्सर शीघ्रपतन की समस्या पाई जाती है, सेक्स क्रिया के दौरान पुरुष स्खलन होने के साथ ही पुरुष की उत्तेजना शांत हो जाती है और उसकी महिला साथी की कामोत्तेजना शांत नही होते हुए भी वे असहाय महसूस करते हैं और कुछ नही कर पाते हैं।

सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन की कमी के कारण पुरुषों में सेक्स इच्छा में कमीं आती है। पुरुषों में उम्र बढने के साथ रक्त में टेस्टोस्टेरोन की मात्रा में कमी आना एक आम बात है।

हार्मोन में कमी उम्र के साथ जुडी समस्या है लेकिन कुछ लोग अपनी उम्र की शुरुआत में ही इससे पीडित हो जाते हैं।

No more articles