अक्सर हम देखते या फिर हम भी कुछ ऐसा ही करते है जब हम किसी को कॉल करते है या जब हमारे पास किसी का कॉल आता है तो हम सब से पहले हेल्लो शब्द ही बोलते है। लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है कि हम सबसे पहले हेल्लो शब्द ही क्यों बोलते है नही न? अगर नहीं जानते तो जानिए क्यों फोन पर बात करते समय सबसे पहला शब्द हैलो कहा जाता है।
अगर आपसे यह कहा जाए कि यह किसी की गर्लफ्रेंड का नाम है तो आप सोच में पड़ जायेंगे। जी हां, यह नाम वैज्ञानिक ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का था। जिसका पूरा नाम मारग्रेट हलो था। ग्राहम बेल जिसे प्यार से हलो कहते थे। आप को बता दे कि ग्राहम बेल ने टेलीफोन का आविष्कार किया था। वह जब भी अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करते तो उसे हलो कहते थे और तब से ही यह शब्द प्रचलित हो गया।
लेकिन अब पूरी दुनिया में जब भी कोई किसी को फोन करता है तो उसे हलो से ही अपनी बात शुरू करनी होती है।