लेकिन भविष्य का टेलीविजन शो कुछ ऐसा हो सकता है जिसे आप जब चाहें जहां चाहें देख सकेंगे और इसके लिए आपको बिजली-टेलीविजन-स्मार्टफोन जैसी किसी भी डिवाइस की जरूरत नहीं होगी। नेटफ्लिक्स के मुखिया रीड हैस्टिंग्स की मानें तो टेलीविजन का भविष्य एक छोटी सी खाई जाने वाली गोली में समा सकता है। यानी आप एक गोली खाएंगे और टीवी शो का मजा उठा सकेंगे।
वे स्क्रीन (टेलीविजन या सिनेमा) का एक नया प्रकार नहीं होंगीः “क्या यह वर्चुअल रिएलटी (वीआर) होंगी या गेमिंग या फिर फॉर्मैकोलॉजिकल?” यह संभव है कि आने वाले वर्षों में कोई ऐसी दवा ईजाद हो जाए, जो बिल्कुल नेटफ्लिक्स जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं को देखने के दौरान मिलने वाला अनुभव या मनोरंजन दे।