अक्सर आपने एक कहावत सुनी होगी कि “नौकरी के नौं काम और 10वां हां जी।” दुनिया में नौकरी करने वाला हर एक इंसान चाहे कितनी भी अच्छी पोस्ट पे हो हमेशा उसके मन में एक ही बात होती है नौर वह ये कि काश वह अपने ऑफिस में खुद बॉस हो और लोग उसके इर्द गिर्द चक्कर काटें। लेकिन जनाब बॉस बनना कोई बच्चों का खेल नहीं है, इस ओहदे को पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ लगन का होना बहुत ही ज़रूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएँगे जिन्हें ध्यान में रख कर आप भी अपनी टीम के बॉस बन सकते हैं।

बॉस बनना सुनने में आसान लगता है लेकिन यह ओहदा बिलकुल भी आसान नहीं होता है। बॉस बनने के साथ आपके साथ नयी जिम्मेदारियाँ भी जुड़ जाती हैं। बड़ी से बड़ी जिम्मेदारियों और चुनौतियों का सामना करने के लिए अलग तरह की क़ाबिलियत चाहिए। इसीलिए टीम का हर सदस्य बॉस नहीं बन पाता जिसके अंदर मैनेजमेंट के गुर होते हैं वही, कामयाब बॉस बन पाते हैं।

1 2
No more articles