आपके यहां रोज़ अखबार आता होगा। अखबार पढ़ने के बाद उसका काम खत्म हो जाता है और वो बन जाता है रद्दी और फिर महिना पूरा होते ही कबाड़ी को बेचकर उनके पैसे से अखबार वाले के पैसे भी दे दिये जाते है। लेकिन जनाब जापान में अखबार का इस्तेमाल नए पौधे उगाने के लिए किया जाता है। सुनने में थोड़ा अचंभा होगा क्योंकि कागज़ तो खुद पेड़ों से मिलता है तो ऐसे में कागज़ से वापस पौधे बनाना कैसे संभव हो सकता है।
दरअसल जापान के एक मशहूर न्यूज़ पेपर मैनिची शिम्बुन ने ऐसे अखबार निकाले हैं जिसे पौधों में बदला जाता है।
अगली स्लाइड में देखिये वीडियो
1 2