आज की युवा पीढी मे बहुत क्षमता है वे कुछ नया करने का जज्बा रखते है ये वीडियो इस बात का प्रत्यक्ष उदहरण है! आप ने बहुत सारे रोबोट देखे होगे जो इन्सानी रुप मे होगे, आप क्या आप ने कभी जलचर रुपी रोबोट देखा है नही हो हम आप को ऎसे 2 रोबोट दिखायेगे। ये रोबोट पानी के अन्दर काम करने की क्षमता रखते है, इसे हम पानी के अन्दर निगरानी के लिये भी प्रयोग कर सकते है और ये पानी के अन्दर के जीवन को बिना नुकसान पहुचांये काम करते है। ये वीडियो देखे
इस वीडियो मे आप देखा कि इंदौर के एक स्टूडेंट ने मछली रुपी और चेन्नई के स्टूडेंट ने कछुए के रुप का रोबोट बनाया है। ये पानी के अन्दर की स्थिती बताते, इन्हे पानी के अन्दर निगरानी के लिये भी प्रयोग किया जा सकता है और ये पानी के अन्दर के जीवन को बिना नुकसान पहुचांये काम करते है।