31 दिसंबर के बाद इन मोबाइलों में नही चलेगा व्हाट्सऐप । अगर आपके पास भी है स्मार्टफोन्स और उसमें अगर आप व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते है तो ये ख़बर आपके लिए है। जी हां क्योंकि साल के अंत तक कुछ मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। व्हाट्सऐप के मुताबिक, पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के साथ ही आइफोन 3जीएस यूजर्स भी 1 जनवरी 2017 से अपने हैंडसेट्स पर व्हाट्सऐप का उपयोग नहीं कर सकेंगे।
आपके जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, अगर आपका फोन Symbian, BBOS, Windows 7, Android 2.1 और 2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम या फिर आइफोन 3जीएस है तो यह सर्विस आपके लिए बंद होने जा रही है। इसका मतलब यह कि ब्लैकबेरी और नोकिया के अलावा पुराना एंड्रॉएड 2.2 और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम भी व्हाट्सऐप के फैसले से प्रभावित होंगे।
1 2