तकनीक काफी आगे बढ़ चुकी है। आधुनिक समय में हर वो चीज़ संभव है जो पहले लोगों को असंभव लगा करती थी। तरक्की का आलम ये है कि अब बाप भी अपने नवजात बच्चे को दूध पिला सकता है। लेकिन इसके लिए उसे अपनी जेब थोड़ी से ढ़ीली करनी पड़ सकती है। जिसके बाद बच्चे को मां की कमी महसूस नहीं होगी। घबराइये नहीं इसके लिए किसी सर्जरी की ज़रूरत नहीं है बल्कि बाज़ार में एक नया प्रोडक्ट सामने आया है। जिसके इस्तेमाल से उन दंपत्ति को आसानी होगी जहां मियां बीवी दोनों नौकरीपेशा है।

बेबू नाम का ये प्रोडक्ट दरअसल एक बॉटल होल्डर है जो दिखने में मां के ब्रेस्ट की तरह है। बस उसे अपने कांधे से लटकाईये और उसमें दूध की बोतल फिट कर दीजिए। बच्चे को पता ही नहीं चलेगा कि उसे मां दूध पिला रही है या फिर बाप। इसे मां भी इस्तेमाल कर सकती है। इससे फायदा ये है कि आपके दोनों हाथ फ्री रहते हैं और आप दूसरे काम भी निपटा सकते हैं। ये ना केवल आम ज़िंदगी को आसान करता है बल्कि उन बच्चों के लिए भी बेहतर है जो बोतल से दूध नहीं पीना चाहते। इस बॉटल होल्डर के इस्तेमाल से बच्चों को पता ही नहीं लगता कि वो बोतल से दूध पी रहे हैं या फिर मां का दूध पी रहे हैं।

No more articles