जानिए क्यों नही ले जाना चाहिए हॉस्पिटल में मोबाइल फोन

जानिए क्यों नही ले जाना चाहिए हॉस्पिटल में मोबाइल फोन, वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अपने मोबाइल फोन को मेडिकल वार्ड या आईसीयू में नहीं ले जाना चाहिए। क्योंकि वैज्ञानिकों का मनना है कि इससे मरीजों में गंभीर संक्रमण फैलाते हैं। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि मोबाइल में मौजूद कीटाणु हॉस्पिटल में संक्रमण फैला सकते हैं।

शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि मोबाइल फोन को मेडिकल वार्ड या आईसीयू के बाहर ही छोड़कर आना चाहिए। उन्होंने हॉस्पिटल के राउंड पर निकलने वाले डॉक्टर्स और नर्स को भी चेतावनी दी है कि वे इस दौरान मोबाइल लेकर नहीं चलें।

हाल ही 100 से ज्यादा डॉक्टर्स के मोबाइल फोन के की-पैड्स के सैंपल पर हुई स्टडी में सामने आया कि 56 से ज्यादा की-पैड्स पर बैक्टीरिया की कालोनी बसी हुई थीं। मतलब इनमें कई तरह के हानिकारक बैक्टीरिया बड़ी संख्या में पाए गए। इससे भी ज्यादा खतरनाक बात यह है कि ज्यादातर बैक्टीरिया अपनी ऐंटीबायॉटिक रिजिस्टंस पॉवर बढ़ा चुके हैं।

1 2
No more articles