ब्रेस्ट के नीचे रैशेस नो प्रॉब्लम, देखिए वीडियो, बैक्‍टीरिया हर जगह होता है और उसकी फेवरेट जगह है, स्‍किन की सतहें। क्‍या आपको कभी महसूस होता है, कि आपके ब्रेस्ट के नीचे रैश पड़ गए हैं, जिनमें काफी खुजली महसूस होती है?

स्तनों के नीचे रैश पड़ना काफी आम समस्‍या है, और यह ज्‍यादातर पसीने की वजह से होता है। इसके अलावा यह मोटापे की वजह से भी होता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या हो तो रैश से छुटकारा पाने के लिये आप कुछ प्राकृतिक उपचार कर सकती हैं। इसके अलावा अपने डॉक्टर की सलाह लें विशेष रूप से तब जब संक्रमण के लक्षण दिखाई दें। यहाँ स्तनों के नीचे आने वाले रैशेस से छुटकारा पाने के घरेलू उपचार दिये गए हैं।

वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं 

1 2
No more articles