भारतीय रेल मंत्रालय के अनुसार, ये नये डिब्बे नवंबर महीने में तैयार हो जायेंगे। साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए इन डिब्बों के टॉयलेट्स की दीवारों पर जेल कोटिंग की जाएगी। जिसकी वजह से असामाजिक तत्त्व टॉयलेट की दीवारों पर कोई भद्दी आकृति नहीं बना पायेंगे और ना ही कुछ लिख पायेंगे।
किसी भी देश के आर्थिक विकास के लिए वहां के आवागमन के साधनों का उत्तम स्थिति में होना काफ़ी आवश्यक है। भारतीय रेल हमेशा से ही यात्रियों के सफ़र के लिए पहली पसंद रही है। अब देखते हैं, रेलवे के इन चाहने वाले यात्रियों को इन नए डिब्बों में बैठने का सौभाग्य कब मिलता है।
1 2