s25

भारत में रेलवे का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। कभी भाप के इंजन से शुरुआत करने के बाद आज भारत बुलेट ट्रेन जैसी नयी तकनीक का बादशाह बन गया है। 1853 में पहले ट्रेन चलायी गयी थी मुंबई से ठाणे की बीच। तब से लेकर आजतक जैसे जैसे समय बदलता गया भारतीय रेल का रूप रंग भी लगातार निखरता गया। आज आपको इन रेलों में कॉफी मशीन से लेकर जीपीएस जैसी आधुनिक सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी।

वर्तमान समय की बात करें तो पिछले कुछ समय से ट्रेन की बोगियों की साज़-सज्जा और सुविधाओं पर काफ़ी ध्यान दिया जा रहा है। हमारे वर्तमान रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी रेलवे में होने वाले सभी कामों पर व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हैं। रेल मंत्री अपने विभाग के साथ मिल कर भारतीय रेल के आधुनिकीकरण को लेकर काफ़ी सक्रीय हैं।

भारतीय ट्रेनों की बोगियों को नया रूप देते हुए इनमें सुरक्षा के लिहाज़ से सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। यात्रियों की सहूलियत के लिए चाय और कॉफ़ी की मशीनें लगाई जायेंगी। इसके साथ-साथ इन डिब्बों में जीपीएस सिस्टम भी लगा होगा।

1 2
No more articles