फर्ज़ी कॉल्स से हैं परेशान तो इस तरीके से करें उन्हें ब्लॉक , क्या आप अनजानी कॉल्स या स्पैम कॉल्स से परेशान हैं? क्या वक्त बेवक्त आपको स्पैम कॉल्स परेशान करती हैं? क्या आप भी जरूरी काम करते समय इन कॉल्स से परेशान होते हैं? अगर हां, तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम आपको इस परेशानी से निजात दिला सकते हैं। दरअसल, कई ऐसे तरीके हैं, जिनके जरिए आपकी ये परेशानी बिल्कुल खत्म हो जाएगी। आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आपको स्पैम कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा।

इंटरनेट से भी आप अपने नंबर पर स्पैम कॉल ब्लॉकर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको www.donotcall.gov पर जाना होगा। ब्लॉक करने वाले नंबर की जानकारी वहां फीड करनी होगी। इससे आपको स्पैम कॉल्स से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही फोन से 1-888-382-1222 पर कॉल भी कर सकते हैं।

कस्टमर सर्विस के जरिए स्पैम कॉल्स को ब्लॉक किया जा सकता है। इसके लिए आप जिस कंपनी का नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके टेलिकॉम ऑपरेटर को कॉल करें। यहां आपको उन नंबरों की लिस्ट देनी होती है, जिन्हें आप ब्लॉक कराना चाहते हैं।

स्पैम कॉल्स से छुटकारा दिलाने के लिए इन दिनों प्ले स्टोर पर बहुत से आप मौजूद हैं। इन एप्स के जरिए आप आसानी से स्पैन कॉल्स को ब्लॉक कर सकते है। इसके अलावा उस कॉल को स्पैम टैग भी दे सकते हैं। कुछ एप्स में वॉयसमेल ब्लॉक का भी ऑप्शन होता है।

कई स्मार्टफोन्स और फीचर फोन में ब्लैकलिस्ट की सुविधा दी गई होती है। जो भी नंबर आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उन्हें आप ब्लैकलिस्ट में डाल सकते हैं। इस फीचर में कॉल्स के साथ-साथ मैसेज ब्लॉक का भी ऑप्शन होता है।

आप अपने एंड्रायड या आईफोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट से कॉलर चुन सकते हैं। यहां आपको ऑप्शन दिए जाएंगे। आप किसी कॉल रिसीव करना चाहते हैं और किसकी नहीं ये आप खुद चुन सकते हैं।

 

No more articles