भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में एक और कंपनी ने धमाकेदार एंट्री मारी है। अभी तक अपने सस्ते मोबाईल से बहुत कम समय में भारतीय में अपनी पैठ बनाने के बाद चीन की दिग्गज कंपनी लीइको अपने सुपर टीवी को लॉन्च किए हैं। लीइको कंपनी ने इन्हें लीइको सुपर3 एक्स55, सुपर3 एक्स65 और सुपर3 मैक्स 65 नाम से गुरूवार को पेश किया। इन तीन ही टेलीविजन की कीमत 59790, 99790 और 149790 रूपए रखी गई है। इन तीनों ही टेलीविजन को लीमॉल और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
मु्फ्त देख सकेंगे 2000 फिल्में
लीइको के ये सभी टेलीविजन 4के अल्ट्रा एचडी स्क्रीन वाले हैं। कंपनी की ओर से इनके साथ फुल एचडी वाली करीब 2000 हॉलिवुड और बॉलिवुड मूवीज फ्री दी जा रही है। इसके अलावा इनमें 100 से ज्यादा सैटेलाइट चैनल बिना किसी केबल कनेक्शन के चलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि इनमें साफ्टवेयर अपडेट के बाद 3.5 मिलियन गाने व 50 लाइव कॉन्सर्ट भी बिल्कुल फ्री में देखने को मिलेंगे।
सुपर टीवी के खास फीचर्स
लीइको के इन सुपर3 सीरीज के टीवी में बेहतरीन मल्टीटास्किंग के लिए कोर्टेक्स ए17 क्वॉडकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। मेटल बॉडी से लैस इन तीनों ही टेलीविजन में 4केअल्ट्रा एचडी डिस्प्ले, डॉल्बी ऑडियो व डीटीएस प्रीमियम साउंड सिस्टम दिए गए हैं।