जिओ सिम खरीदने से पहले जान लें सही टैरिफ प्लान। जी हां रिलायंस के जिओ प्लान ने टेलीकॉम और डिजिटल क्षेत्र में तहलका मचा दिया जिससे सभी कंपनियों के होश जरूर उड़ गए होंगे। इस धमकेदार ऑफर के बाद यूजर्स में जिओ सिम लेने की अफरा-तफरी मची हुई है। जिओ सिम का 5 सितंबर से 4 महीने के ट्रायल के लिए ओपन हो रहे ऑफर्स में रिलायंस फ्री सिम-कार्ड्स, फ्री अनलिमिटेड वॉयस कालिंग, फ्री मैसेज और हाई-स्पीड डाटा देने का दावा कर रहा है। इसी के बाद नए साल जनवरी से इन सभी सुविधाओं के साथ यूजर्स को 15000 रुपये की सुविधाएं जैसे की – रिलायंस लाइव टीवी, म्यूजिक, ऑनलाइन रेडियो, ऑन डिमांड मूवीज, रिलायंस मैगज़ीन और न्यूजपेपर, जिओ मनी-वॉलेट आदि एक साल तक बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा।
इसे भी पढ़िये- पूरे देश में रिलायंस जियो 4-जी सुविधा की हुई शुरुआत
रिलायंस जिओ 50 रुपये/जीबी
डाटा से सम्बंधित यह सबसे बड़ी घोषणा है जो रिलायंस जिओ ने की है। पर असल में यूजर्स को ये मिलने वाला नहीं है। टीआरएआइ में जमा किये गए टैरिफ प्लान के अनुसार जिओ ने यह साफ दिखाया है की 50 रुपये/ जीबी डाटा यूजर को तभी मिलेगा जब वह लिए हुए प्लान का सम्पूर्ण डाटा खत्म कर लेंगे। इस पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा गया की प्लान के अनुसार डाटा खत्म होने पर अगर यूजर टॉप-अप नहीं करता तो उसे कितना भुगतान करना होगा।