डाटा प्लान का सच जानते हैं आप
जिओ प्रीव्यू वेलकम ऑफर असल में अनलिमिटेड डाटा नहीं देगा। सितंबर 5 से शुरू हो रहे जिओ सिम कार्ड वेलकम ऑफर में कहे अनुसार यूजर को अनलिमिटेड कॉल्स, डाटा प्राप्त होगा। रिलायंस जिओ द्वारा दिए गए डाटा प्लान के अनुसार प्लान के 4जी डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 250/जीबी का भुगतान करना होगा। पर इस पर यह अनलिमिटेड नहीं है। 31 दिसंबर तक मिल रहे प्रीव्यू ऑफर के तहत यूजर्स को 4जीबी/प्रति दिन हाई-स्पीड डाटा प्राप्त होगा जिसके बाद स्पीड कम होकर 128 केबीपीएस हो जाएगी। हालांकि एक दिन में 4 जीबी काफी डाटा हो जाता है पर फ्री मिलने पर यूजर एक दिन में कितना इन्टरनेट का इस्तेमाल करेगा यह कहना कठिन है।
अन्य टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ पर गौर किया जाए तो यह रेट फिर भी सस्ते हैं| ऐड ऑन टॉप-अप डाटा पैक्स प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। यह प्लान 151 रुपये से शुरू हैं जो 1 जीबी 4जी डाटा और 1जीबी जिओ नेट वाई-फाई के अलावा 251 रुपये से 5000 रुपये तक के प्लान उपलब्ध है जो 2 जीबी से 75 जीबी डाटा मिलेगा। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं की शुरुआत में आपको 50 रुपये प्रति जीबी नहीं मिलेगा।
इसलिए हम तो आपको यही सुझाव देंगे की जिओ सिम खरीदने से पहले वो प्लान की अच्छे से जानकारी ले ताकि बाद में किसी तरह की निराश का सामना न करना पड़े।