रिलायंस जिओ सिम ब्लू और ऑरेंज कलर में आ रही हैं। जिन यूजर्स के पास Reliance Jio Blue SIM है उनकी शिकायत है कि इसके एक्टिवेशन में प्रॉब्लम आ रही है। जबकि ऑरेंज सिम वाले यूजर्स कोई दिक्कत नहीं।
ब्लू और ऑरेंज सिम के एक्टिवेशन के अंतर का पता लगाने के लिए एक वेबसाइट ने छोटा-सी टेस्टिंग की है। उसके द्वारा खरीदी गई 6 ऑरेंज सिम सिर्फ 2 घंटे में एक्टिवेट हो गईं। वहीं, ब्लू सिम के एक्टिवेशन में 2 सप्ताह तक प्रॉब्लम आई।
रिलायंस ने जिओ ऑरेंज सिम अपने एम्पलायीज को टेस्टिंग के लिए दी थी। इसके बाद इसें रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और मिनी एक्सप्रेस पर लाइफ फोन और राउटर के साथ दिया गया। ये प्री अप्रूव्ड सिम कंपनी बार कोड और मोबाइल नंबर के साथ आती है। जिस पर कस्टमर आसानी से जिओ की फ्री सर्विस यूज कर सकते हैं।