यहां मिलेगी नौकरी, बशर्ते आप में हो काबिलियत , आज देश के हर क्षेत्र में नौकरी के लिए मारामारी है। पढ़े-लिखे नौजवान भी आज बेरोजगार है। देश में करीब 48 फीसदी कंपनियों को प्रतिभा की कमी के कारण रिक्त पदों को भरने में मुश्किल आती है। यह समस्या खासकर अकाउंटिंग, फाइनैंस और आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) क्षेत्र में सबसे अधिक है। मैनपावर ग्रुप के प्रतिभा की कमी पर सालाना सर्वे के अनुसार वैश्विक स्तर पर 42,000 से अधिक कंपनियों का सर्वे किया गया। इसमें 40 फीसदी को ऐसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
जो 2007 से सर्वाधिक है। भारत में यह आंकड़ा 48 फीसदी है। सर्वे में 36 फीसदी प्रतिभागियों ने इसका प्रमुख कारण कौशल की कमी बताया। साथ ही 34 फीसदी ने ऑफर के मुकाबले अधिक वेतन की इच्छा को इसकी वजह बताया।
1 2