सिंदूर शादीशुदा महिला के सुहागन होने की निशानी होती है। अग्नि के साथ फेरे लेकर पति अपनी पत्नी के सिंदूर लगाकर उसे ज़िंदगी भर के लिए अपना बना लेता है।

वैसे कहा जाता है कि सिंदूर लगाने से उनके पति की अकाल मृत्यु नहीं होती और वह लंबी उम्र जीता है। सिंदूर के साथ ही मंगलसूत्र भी महिलाओं के लिए सुहाग की निशानी माना जाता है। परन्तु क्या आप जानते हैं कि गलत तरीके से सिंदूर लगाना पति के लिए दुर्भाग्य भी ला सकता है। आइए जानते हैं महिलाओं के सिंदूर से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातें।

SONY DSC

(1) प्रचलित मान्यताओं के अनुसार यदि पत्नी अपनी मांग के बीचों-बीच सिंदूर लगाती है तो उसके पति की कभी अकाल मृत्यु नहीं हो सकती। वह सदैव लंबी उम्र जीता है।

1 2 3
No more articles