अब मानव के सिर का भी हो सकेगा प्रत्यारोपण

मानव के सिर

सिर का प्रत्यारोपण हो सकता है या नही इस बात को साबित करने के लिए प्रयोग में एक असाधारण कुत्ते को शामिल किया गया, जिसकी गर्दन पर चोट लगी थी और वह रीढ़ की हड्डी से जुड़ी गंभीर समस्या से जुझ रहा था। कॉनकुक विश्वविद्यालय में काम करने वाले डॉक्टर सी-यून किम ने इस कुत्ते पर प्रयोग किया। इस दौरान उन्होने पाया कि कुत्ते की गर्दन 90 प्रतिशत तक कट चुकी है लेकिन रासायनिक घोल पॉलीथीन ग्लाइकोल के इंजेक्शन के द्वारा कुत्ता दो दिनों में ही अपने पंजे पर खडे होनो में सक्षम हो गया। इस तरह के कई और प्रयोग चुहों पर भी किए गए जिससे मिली रिपोर्ट से साबित हो गया कि आने वाले समय में मानव के सिर का भी प्रत्यारोपण किया जा सकेगा।

 

1 2
No more articles