इंसान ही नही गाय भी बन सकेगी सरोगेट मदर

 

इंसान ही नही गाय भी बन सकेगी सरोगेट मदरइंसान ही नही गाय भी बन सकेगी सरोगेट मदर । सरोगेट मदर इन्सानों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी प्रचलित शब्द बन गया है। देशी नश्ल की गायों की खत्म होती आबादी को देखते हुए हरियाणा सरकार अब गायों को सरोगेट मदर बनाने की दिशा में काम कर रही है। हरियाणा सरकार ने स्वास्थ जाँच के बाद गायों को सरोगेसी के लिए चुना है। जहां गायों को सरोगेसी कराया जायेगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि अब एक अच्छे नस्ल की गाय से सालभर के अंदर आप 60 से 70 अच्छी नस्ल के बच्चे हासिल कर सकते हैं।

ऐसे में यह विधि नस्ल सुधार में तो कारगर होगी ही, इसके माध्यम से खराब या कम दूध देने वाली गायों को इस्तेमाल कर हम अच्छी नस्ल की गायों की नई पीढ़ी तैयार कर सकते हैं।

1 2
No more articles