कई लोगों को गार्डेनिंग का बेहद शौक होता और इसलिए वो अपने घर की छत या आंगन में अपना खुद का गार्डेन बना लेते हैं। लाज़मी है कि अपने गार्डेन की सब्ज़ियां और फल हर किसी को पसंद है। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि आपके पास गार्डेन में लगाने के लिए पौधे तो हैं लेकिन जगह कम।

यह वीडियो देखकर आपकी समस्या दूर हो जाएगी अगर आपके पास पौधे लगाने के लिए जगह कम है तो।  कैसे बिना कोई परेशानी से आप एक खास तकनीक से एक बार में 168 पौधे लगा सकते है, उसके लिए देखिये यह वीडियो।

 

 

देखा कैसे हाइड्रोपोनिक सिस्टम की मदद से आप उगा सकते है एक बार में खूब सारे पौधे। गार्डेनिंग का शौक रखने वाले इस वीडियो को काफी पसंद करेंगे। क्योंकि घर में ही आप बना सकते है अपना खुद का मिनी गार्डेन। इसे चाहे तो आप टेरेस पर बना सकते हैं या फिर गार्डेन में ही एक छोटे गार्डेन के रूप में बना सकते हैं।

No more articles