हीरा किस को ना पसंद हो हर कोई हीरा लेने को चाहता है क्योंकी कहते हैं हीरा घर और इंसान दोनों की शान बढ़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंसान के जेंडर की तरह हीरे का भी जेंडर होता है। बहुत ही कम लोग इसके बारे में जानते होगे। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप खुद कैसे इनकी पहचान कर सकते है कि आप किस तरह का हीरा अपनी उंगली में पहने।

आप को बता दें कि हीरे के तीन जेंडर होते हैं तो आइए जानते है।

नर हीरा- पुरुष जाति का हीरा उत्तम, गोलाकार चमकदार, भारी तथा रेखा और बिन्दुओं से हीन यानी एकदम साफ होता है।
स्त्री हीरा- स्त्री जाति का हीरा छ: कोने के रेखाओं और बिन्दुओ से संयुक्त रहता है।
नंपुसक हीरा- नंपुसक हीरा त्रिकोणाकार और भारी होता है।

आपको बता दें कि पुरुष जाति का हीरा रस यानी पारे को बांधने में श्रेष्ठ है। स्त्री जाति का हीरा चेहरे की चमक को बढ़ाने वाला और स्त्रियों को सुख देने वाला है। नपुंसक जाति का हीरा वीर्यविहीन, कामवर्जित और सत्व शून्य होता है। यानी स्त्री जाति का हीरा स्त्रियों को, नपुंसक जाति का हीरा नपुंसकों तथा पुरुष जाति का हीरा पुरुषों को अत्यन्त सुख और समृद्धि देने वाला होता है।

No more articles